बड़ा हादसा : नदी के तेज़ बहाव में बही पर्यटकों की कार, हुई 9 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर…

उत्तराखंड , 08 जुलाई 2022 : रामनगर से बड़ी खबर आ रही है जहाँ ढेला नदी के रापटे में सुबह पर्यटकों की कार तेज बहाव में बह गई। कार में सवार दस लोगों में नौ की मौत हो गई। वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है।
घायल युवती की पहचान, नाजिया (22) को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कार में अभी पांच लोगों के शव हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। कार  को नदी से निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया है। मृतकों में तीन युवक व छह महिलाएं शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, एक इनोवा कार में सवार दस पर्यटक जो ढेला रामनगर स्थित रिसॉर्ट में प्रवास कर लौट रहे थे। की ढेला नदी के रास्ते पर पहुंचे ही थे कि नदी में आए तेज बहाव में पर्यटकों की कार बह गई। घायल युवती का इलाज जारी है।  मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पर्यटकों को पटियाला  पंजाब के रहने वाले बताये जा रहे हैं