रायपुर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल (MIC) के सदस्यों की नियुक्ति, महापौर ने किया घोषणा

1. मेयर श्रीमती मीनल चौबे ने की MIC के सदस्यों की घोषणा
रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम रायपुर के मेयर इन काउंसिल (MIC) के सदस्यों की घोषणा कर दी है। यह नियुक्तियां छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम, 1956 की धारा 37 के तहत की गई हैं।

2. विभागों के अनुसार मिली जिम्मेदारियां
नवनिर्वाचित पार्षदों को उनके संबंधित विभागों का प्रभारी सदस्य नियुक्त किया गया है।

दीपक जायसवाल को लोक कर्म विभाग
डॉ. अनामिका सिंह को सामान्य प्रशासन और विधि विधायी कार्य विभाग
मनोज वर्मा को नगरीय नियोजन और भवन अनुज्ञा विभाग
अवतार भारती बागल को राजस्व विभाग
संतोष कुमार साहू को जल कार्य विभाग
गायत्री सुनील चन्द्राकर को लोक, स्वास्थ्य, खाद्य और स्वच्छता विभाग
सुमन अशोक पांडेय को विद्युत और अभियांत्रिकीय विभाग
महेन्द्र खोडियार को वित्त, लेखा और अंकेक्षण विभाग
खेम कुमार सेन को शहरी गरीबी उपशमन और समाज कल्याण विभाग
सरिता आकाश दुबे को महिला और बाल विकास विभाग
संजना हियाल को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग
अमर गिदवानी को संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन और विरासत संरक्षण विभाग
नन्द किशोर साहू को खेलकूद और युवा कल्याण विभाग
भोला राम साहू को पर्यावरण और उद्यानिकी विभाग का प्रभारी सदस्य नियुक्त किया गया है।
3. महापौर के आदेशानुसार कार्यभार
यह सभी सदस्य महापौर श्रीमती मीनल चौबे के आदेश तक और अग्रिम आदेशों तक अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभालेंगे।

4. कार्य संचालन की प्रक्रिया
मेयर इन काउंसिल के सदस्य अपने कर्तव्यों का निर्वाह छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम (मेयर इन काउंसिल, प्रेसीडेंट इन काउंसिल के कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियां एवं कर्तव्य) नियम के तहत करेंगे।