बिहार के आरा में हथियारबंद अपराधियों ने 25 करोड़ रुपये के जेवरात लूटे, तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े वारदात

बिहार के आरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। भोजपुर जिले के आरा शहर में सोमवार की सुबह बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने टाउन थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क आभूषण शोरूम में दिनदहाड़े धावा बोलकर लूटपाट की। इस लूट में लगभग 25 करोड़ रुपये मूल्य के सोने, चांदी और हीरे के जेवरात लूटे जाने का अनुमान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरा नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक पर स्थित तनिष्क शोरूम में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और शोरूम के गार्ड की बंदूक भी अपने साथ ले गए।
स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने बताया कि जब शोरूम में गहनों को काउंटर पर रखा जा रहा था, उसी समय अपराधियों ने घुसकर लूटपाट शुरू कर दी। करीब 9-10 मिनट के अंदर सभी जेवरात लूटकर अपराधी फरार हो गए।