रायपुर नगर निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी के नए प्रमुख विश्वदीप ने किया पदभार ग्रहण

छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नवपदस्थ रायपुर नगर निगम आयुक्त और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री विश्वदीप ने आज अपरान्ह नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के द्वितीय तल स्थित निगम आयुक्त कार्यालय में प्रशासनिक पदभार ग्रहण किया।

यह पदभार श्री विश्वदीप को जिला धमतरी के नवपदस्थ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने सौंपा। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) बैच 2018 के नवपदस्थ जिला धमतरी कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा एवं IAS बैच 2019 के नवपदस्थ रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप को रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त सर्वश्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, पंकज के. शर्मा, विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, मुख्य अभियंता श्री यू.के. धलेन्द्र, उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, श्री जसदेव सिंह बाबरा, श्रीमती प्रीति सिंह, डॉ. दिव्या चंद्रवंशी, जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरूण ध्रुव, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री पंकज कुमार पंचायती समेत रायपुर नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बुके देकर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

नवपदस्थ आयुक्त श्री विश्वदीप ने इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। बैठक के दौरान, उन्होंने अधिकारियों से उन्हें सौंपे गए प्रशासनिक कार्य दायित्वों की जानकारी ली और भविष्य में होने वाली प्रशासनिक योजनाओं पर चर्चा की।

श्री विश्वदीप ने खास तौर पर स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024, राजस्व वसूली अभियान, विकास कार्यों, निर्माण कार्यों और अन्य लोककल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आगामी कार्यों में सक्रियता से हिस्सा लेने के लिए निर्देशित किया।

नवपदस्थ आयुक्त ने आगामी 7 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे नगर निगम मुख्यालय के चतुर्थ तल पर निगम सामान्य सभा सभागार में आयोजित रायपुर नगर निगम अध्यक्ष (स्पीकर) और नगर निगम अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन कार्यक्रम में प्रशासनिक दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed