बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत ने महाकुंभ में किया संगम स्नान, मां गंगा का पूजन
लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर विधायक राजेश मूणत ने अपने परिवार और मित्रों के साथ तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम में मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद, नेताओं ने मां गंगा का पूजन किया। बृजमोहन अग्रवाल ने इसके बाद लेटे हनुमान, वटवृक्ष और बेनी माधव के दर्शन किए। रायपुर के पार्षद भी एक बस में सवार होकर महाकुंभ पहुंचे।