सीएम विष्णुदेव साय का एक साल: छत्तीसगढ़ में सुशासन और नक्सलवाद पर कड़ा कदम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा पेश किया। रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में अपने मंत्रिमंडल के 10 मंत्रियों के साथ आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपनी सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। साय ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब प्रदेश में भरोसे का संकट था, लेकिन भाजपा सरकार ने जनता के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सुशासन का वादा पूरा किया है।

मुख्यमंत्री ने नक्सलवाद पर कड़े कदम उठाने का भी दावा किया। उन्होंने बताया कि एक साल में 213 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए और 1700 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया या गिरफ्तार हुए। छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में राज्य सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है।

सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के प्रभाव से नक्सल प्रभावित 96 से अधिक गांवों में फोर्स की सुरक्षा मुहैया कराई गई है और सरकार इन गांवों के विकास में सहयोग कर रही है। साथ ही, रायपुर में एक हाईटेक लाइब्रेरी के निर्माण के साथ राज्य के 13 नगरी निकायों में ऐसी सुविधाएं बनाने का वादा भी किया।

इसके अलावा, उन्होंने सीजीपीएससी घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई का भी आश्वासन दिया, जिसमें सीबीआई जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है।

You may have missed