बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान, तमिलनाडु और पुडुचेरी में रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद…

देश। बंगाल की खाड़ी से उठे फेंगल तूफान ने शनिवार शाम तक पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम के बीच समुद्र तट से टकराने की संभावना है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 90 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है और चेन्नई में कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं।

तमिलनाडु के चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची और मयिलादुथुराई जिलों के अलावा पुडुचेरी में आज स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए हैं। इन इलाकों में लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

यह तूफान मानसून के बाद भारत को प्रभावित करने वाला दूसरा तूफान है। इससे पहले 24 अक्टूबर को तूफान ‘दाना’ ने भारत में दस्तक दी थी। तूफान का प्रभाव तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और पुडुचेरी में देखने को मिल रहा है, जहां भारी बारिश के कारण तमिलनाडु की धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। नागपट्टिनम में करीब 800 एकड़ से ज्यादा की फसल खराब हो गई है।

इसके अलावा, कामेश्वरम, विरुंधमावडी, पुडुपल्ली, वेद्रप्पु, वनमादेवी, वल्लपल्लम, कल्लिमेडु, ईरावायल और चेम्बोडी जिलों में भी तूफान का असर है और इन जिलों में 3 दिसंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *