NULM को मिला विस्तार, नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव को मिशन प्रबंधकों व CO ने दिया धन्यवाद…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरूण साव जी से प्रदेश के नगरीय निकायों में कार्यरत मिशन प्रबंधकों एवं सामुदायिक संगठनों ने उनके निवास पर मुलाकात कर शहरी आजीविका मिशन की अवधि में विस्तार हेतु आभार व्यक्त किया। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा की समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना एवं कार्यक्रमों का लाभ मिले इसके लिए इस मिशन से जुडे सभी कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है एवं पूरे दायित्व के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहें। सभी ने विश्वास दिलाया कि केंद्र एवं राज्य शासन की सभी योजनाओं का लाभ नागरिकों तक त्वरित गति से पहुॅंचे इसके लिए पूर्ण संकल्पित भाव से अपनी सेवा देते रहेंगे।