शहजाद के सुसाइड नोट में सबसे पहले हवलदार का नाम था, लेकिन वह आरोपी नहीं हैं; इसके बजाय साजिद अली और ‘अन्य’ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

टिकरापारा में मोटर गैरेज संचालक शहजाद की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को साजिद अली सहित उन सभी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है, जिनका नाम शहजाद के सुसाइड नोट में था। हालांकि, एफआईआर में सिर्फ साजिद अली का नाम शामिल किया गया है। वहीं, सुसाइड नोट में पहला नाम हवलदार महेश नेताम का था और दूसरे नंबर पर साजिद अली का नाम था, लेकिन एफआईआर में हवलदार का नाम नहीं लिया गया है।
टिकरापारा थाना प्रभारी (टीआई) और रायपुर एसएसपी ने बताया कि आत्महत्या मामले की जांच जारी है। पुख्ता सबूत मिलने पर ही हवलदार महेश नेताम के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, जांच के दौरान खानापूर्ति के रूप में हवलदार को थाने से हटाकर लाइन अटैच किया गया है। इस मामले की जांच एएसपी दौलत राम पोर्ते कर रहे हैं।

You may have missed