पुलिस के दबाव से खुदकुशी, सुसाइड नोट बेटे को किया मैसेज…
रायपुर। टिकरापारा सैलानी नगर में गुरुवार को लगभग 2 बजे मोटर गैरेज संचालक मोहम्मद शहजाद (55) ने अपने घर की छत पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने के पहले शहजाद ने सुसाइड नोट लिखा। उसमें टिकरापारा थाने के सिपाही महेश नेताम सहित 7 लोगों के नाम का जिक्र किया। फिर सुसाइड नोट की फोटो खींचकर बेटे के मोबाइल पर वाट्सएप कर दिया।
बेटे ने जैसे ही सुसाइड नोट देखा उसने घर वालों को सूचना दी। सभी ने शहजाद की खोजबीन शुरू की। वे जैसे ही छत पर गए वहां शहजाद फंदे पर लटका हुआ था। इससे नाराज परिजन शव लेकर टिकरापारा थाने पहुंच गए। आस-पास रहने वालों के अलावा उनके रिश्तेदार भी जमा हो गए और उन्होंने थाने का घेराव कर दिया। भीड़ में शामिल लोगों के अलावा मृतक की पत्नी व अन्य रिश्तेदार सुसाइड नोट में लिखे लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
