संस्था, अवाम ए हिन्द ने विभिन्न जगहों पर स्वच्छता एवं नशामुक्ति अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक

रायपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर राजधानी की जनकल्याणकारी संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के आह्वान में स्थानीय रामनगर एवं आसपास क्षेत्रों में, रेल्वे परिसर, मोहल्ले, इत्यादि जगहों पर स्वच्छता जागरण अभियान के साथ नशामुक्ति अभियान चलाया गया।
इसी कड़ी में संस्था के सदस्यों ने प्रदेश में बढ़ती हुई मादक एवं नशीले पदार्थों (सुलोशन, टेबलेट, गांजा इत्यादि) के सेवन के खिलाफ रामनगर बस्ती, गली मोहल्ले बस्तियों एवं सार्वजनिक स्थलों में बच्चों, आम नागरिकों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव एवं सेवन से दूर रहने के लिए नशामुक्ति अभियान रैली निकाली गयी एवं व्यस्तम मार्ग, गली-मोहल्लों में आसपास साफ़ सफाई करते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर बीमारियों से बचाव हेतु घर-परिवार, गली मोहल्लों को व अस्पताल परिसर में डस्टबिन स्थापित कर साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने बताया कि स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और सामाजिक बुराईयों के खिलाफ गांधी जी की विचारधाराओं पर संस्था विगत कई वर्षों से निरन्तर ऐसे कार्यों का आयोजन करते आ रही है। शराब, नशा, मनुष्य जीवन के लिए बड़ा नासूर है, जिससे पूरा परिवार बर्बाद होता है, अधिकांश अपराध की जड़ नशा है। संस्था द्वारा चलाये गये इस अभियानों में रामनगर पुलिस चौकी के स्टाफ द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए वार्ड वासियों, आम नागरिकों, श्रमगारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने एवं नशे से दूर रहने हेतु संकल्प दिलाया गया।
उक्त कार्यक्रम में संस्थापक, मो. सज्ज़ाद खान के साथ राजेंद्र शर्मा, सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, पं. अनिल शुक्ल, ज़ुबैर खान, बलराम कश्यप, आशीष गढ़ेवाल, वसीम, आमीर बी. सुलतान, अरशद शरीफ, कुलविंदर सिंह, मो. मासूम, प्रीति जैन, रिंकी शुक्ला, हिना मेमन सहित अन्य सदस्य लोगों ने अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed