प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानिये क्या थी वजह …

रायपुर, 17 जून 2022 : बलौदाबाजार जिले से बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जहाँ प्रेमी जोड़ो ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्रेमी जोड़ो का शव फंदे से एक पेड़ में लटका मिला है। जानकारी के अनुसार, दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन घर वाले राजी नहीं थे। जिसकी वजह से  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, यह पूरा मामला कसडोल थाना क्षेत्र के साबर गांव का है।

जानकारी के मुताबिक, साबर गांव निवासी घनश्याम वर्मा का प्रेम प्रसंग एक लड़की के साथ चल रहा था। परिजनों ने उन दोनों की बहुत खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। अगली सुबह जब ग्रामीण ने पेड़ पर लटकती लाश देखी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुच कर दोनों के शव को पीएम के लिए भेजा कर मामले की जांच कर रही है।