भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट शुरू,आकाश दीप ने की अच्छी…
कानपुर । भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट शुरू हो चुका हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बारिश की वजह से आज मैच एक घंटे लेट से शुरू हुआ।
वही बांग्लादेश 2 विकेट खोकर 74 रन ही बना पाई हैं। भारत की ओर से आकाश दीप ने 2 विकेट हासिल की हैं। आकाश दीप के अलावा फिलहाल किसी और गेंदबाज को सफलता नहीं मिल पाई हैं। बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजीमुल हुसैन 28 और मोमिनुल हक 17 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है। वही बेड वेदर की वजह से मैच रुका हुआ हैं।
