यूक्रेन को हथियार भेजने की रिपोर्ट गलत, विदेश मंत्रालय ने कहा- भारत का रिकॉर्ड बेदाग, नहीं हुआ नियमों का उल्लंघन…

देश। भारत से गोला-बारूद यूक्रेन भेजे जाने से जुड़ी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट पर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे गलत और शरारतपूर्ण बताया है।

रिपोर्ट पर सवालों का जवाब देते हुए गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हमने रॉयटर्स की रिपोर्ट देखी है। यह अटकलें लगाने वाली और भ्रामक है। इसमें नियमों के उल्लंघन की बात कही गई है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि मिलिट्री सामानों के निर्यात को लेकर भारत अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करता है और इसमें भारत का ट्रैक रिकॉर्ड बेदाग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed