अब रात 1 बजे तक खुले रहेंगे बार, होटल और क्लब, इस सरकार ने किया ऐलान

कर्नाटक सरकार ने बुधवार को बेंगलुरू निवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सिद्धारमैया सरकार ने बेंगलुरू की नाइटलाइफ का समय बढ़ा दिया है। अब रात 1 बजे तक बेंगलरू के सभी बार, होटल और क्‍लब को खुले रहेंगे।
बुधवार को कर्नाटक सरकार ने आदेश जारी किया जिसमें ये बताया गया कि बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी प्रतिष्ठान (बार, होटल और क्लब) रात 1 बजे तक खुले रह सकते हैं।
कर्नाटक सरकार ने राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से बेंगलुरु में क्लबों, होटलों और बार और रेस्तरां में शराब परोसने के घंटे बढ़ा दिए हैं। ये प्रतिष्ठान 1 बजे तक शराब परोस सकते हैं।
बता दें इससे पहले रात समय सीमा 11 बजे थी, जिसके संबंध में आदेश 29 जुलाई को जारी किया गया था और यह बीबीएमपी सीमा के तहत प्रतिष्ठानों पर लागू था। वहीं इस नए आदेश में सरकार समय सीमा बढ़ाकर रात्रि 1 बजे कर दी है।
गौरतलब है कि शहरी विकास विभाग ने पिछले साल बजट में घोषणा की गई थी जिसमें नाइटलाइफ का समय बढ़ाने की बात कही गई थी, घंटों के विस्तार को मंजूरी दे दी। सिलिकॉन सिटी की नाइटलाइफ़, जो पहले अनौपचारिक रूप से संचालित होती थी, अब राज्य सरकार के आदेश के बाद बेंगलुरू में नाइटलाइफ का खुलकर मजा ले सकेंगे।
आदेश के मुताबिक, बार अब सुबह 10 बजे से 1 बजे तक खुल सकते हैं. क्लब (सीएल4 लाइसेंस), स्टार होटल (सीएल6 लाइसेंस), साथ ही सीएल7 और सीएल7डी लाइसेंस वाले होटल और लॉज को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक संचालित करने की अनुमति है।