छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित सहायक ग्रेड-3 और नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी…
रायपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने 28 जुलाई को आयोजित की जाने वाली सहायक ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा तथा पोस्ट बेसिक एवं एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं.
परीक्षार्थी व्यापमं की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंकों से अपने प्रोफाइल लॉगिन पर जाकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आईडी जैसे मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र अथवा फोटोयुक्त अंकसूची मान्य है. आईडी की फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी.
