KORBA BREKING…..बदमाश सूरज हथठेल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस को लम्बे समय से तलाश
कोरबा । कुख्यात बुधवारी निवासी सूरज के सिविल लाइन थाना के अलावा कई थाना चौकी में अपराधिक मामले दर्ज हैं। अभी कुछ माह पहले ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत चौपाटी में सूरज ने अपने दोस्तों के साथ तीन युवकों को धारदार हथियार से लहूलुहान कर दिया। इस घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं, मुख्य आरोपी सूरज फरार था, जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी।सूरज की मौत कैसे हुई और किन परिस्थितियों में हुई है। अब तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल शव को जिला मेडिकल कॉलेज में जिला अस्पताल प्रबंधन के द्वारा रखा गया है।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि बीते दिनों पाली क्षेत्र में सूरज ने लूटपाट की घटना का अंजाम दिया था। इसके बाद फरार हो गया था। दर्री पुलिस ने इसे पकड़ा और सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले किया। सुबह 5ः45 मिनट में सूरज को सिविल लाइन थाना पुलिस के द्वारा जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल सकेगा। जो पुलिसकर्मी दर्री से सिविल लाइन लेकर आए थे, उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।