CG NEWS : रायपुर के VIP रोड में झगड़ा करने वाले युवक-युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
रायपुर, 07 जून 2022 : राजधानी में युवक-युवतियों सार्वजनिक स्थल में झगड़े की खबर सामने आ रही है घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के VIP रोड की है. जहाँ सार्वजनिक स्थल में झगड़ा करने वाले युवक-युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले पर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने 4 युवक और 2 युवतियों की गिरफ्तारी की है। बता दें कि 5 जून को सोशल मीडिया में मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के VIP रोड में रात के समय कुछ लड़के-लड़कियां आपस में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मामले को संज्ञान में लेकर रायपुर के तेलिबाधा थाना द्वारा अपराध पंजिबद्ध कर युवक-युवतियों की पहचान व पतासाजी की गई। जिसके बाद मिली जानकारी अनुसार 4 जून की रात्रि दो ग्रुप टीका-टिप्पणी के चलते आपस में भीड़ गए। इसमें एक ग्रुप 10 लड़कियों का था, जो बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए एक निजी होटल में आया हुआ था, वहीं दूसरा ग्रुप 5 लड़कों का था जो डिनर के लिए आया हुआ था। लड़कियां बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद होटल से बाहर निकल कर ओला केब का इंतज़ार कर रहीं थी, उसी दौरान लड़कों का ग्रुप बाहर निकला। जिसके बाद कुछ टिप्पणी होने पर दोनो ग्रुप आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे, जो कि वायरल विडियो में साफ दिख रहा है।
तेलीबांधा थाना द्वारा लड़कों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा लडकों को जेल भेज दिया गया है। अभी एक और लड़के की पहचान हो गयी है जिसको गिरफ्तार करना बाकि है।