निगम जोन 10 ने लालपुर ओव्हरब्रिज के नीचे वेंडर पॉलिसी के तहत 15 फेरी वालों को व्यवस्थापित किया…

रायपुर : आज रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 10 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल के नेतृत्व एवं जोन 10 जोन स्वास्थ्य अधिकारी पूरन तांड़ी, स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय जोन स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे, भूषण ठाकुर की उपस्थिति में धमतरी रोड को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही करते हुए वहाँ की बंद नाली को खोलने की कार्यवाही की गयी.
धमतरी रोड से अतिक्रमण हटाकर 15 फेरी वालों को लालपुर ओव्हरब्रिज के नीचे वेंडर पालिसी के तहत व्यवस्थापित करने की कार्यवाही की गयी. इससे वर्षों पुरानी जनसमस्या का त्वरित समाधान जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से हो गया, जिसको लेकर नागरिकों द्वारा नगर निगम जोन 6 की टीम के त्वरित कार्य की सराहना की गयी.