नगर निगम जोन 2 नगर निवेश विभाग ने मौदहापारा मस्जिद के पास के.के. रोड से गुरूनानक चैक तक बायपास मार्ग को अभियान चलाकर अवैध कब्जो से मुक्त करवाया…

रायपुर : नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अविनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं जोन 2 जोन कमिष्नर डाॅ. आर.के. डोंगरे के निर्देशानुसार आज नगर निगम जोन 2 नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन 2 क्षेत्र में के.के. रोड मौदहापारा मस्जिद के समीप से गुरूनानक चैक जाने वाले बायपास मार्ग के दोनो ओर अभियान चलाकर जेसीबी मशीन एवं मजदूरो की सहायता से मार्ग को पूरी तरह कब्जा मुक्त करने कार्यवाही की।
कार्यवाही के बाद नागरिको को मुख्य बायपास मार्ग में आवागमन सुगम और सुव्यवस्थित बन जाने से त्वरित राहत मिली एवं कब्जो के कारण लगातार हो रही यातायात जाम की समस्या का निदान हो गया। अभियान नगर निगम जोन 2 नगर निवेष विभाग ने नगर निगम मुख्यालय नगर निवेष उडनदस्ता की टीम एवं यातायात पुलिस और पुलिस प्रसाशन बल की उपस्थिति में जनहित में जनसुविधा हेतु यातायात सुगम बनाने चलाया।
नगर निगम जोन 2 नगर निवेश विभाग ने स्थल पर जोन 2 कमिष्नर के निर्देष पर जोन कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह, सहायक अभियंता पी.डी. घृतलहरे, उपअभियंता कृष्णा राठी की उपस्थिति में के.के. रोड मौदहापारा से गुरूनानक चैक तक मस्जिद के समीप के बायपास मार्ग में अभियान चलाया एवं इस दौरान लगभग 15 अवैध कब्जो को मार्ग के दोनो ओर जेसीबी मशीन से हटाने की कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान मार्ग क्षेत्र में लगभग 20 डम्पर कचरा एवं कबाड सड़क से हटाकर मार्ग को यातायात हेतु जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से सुगम और सुव्यवस्थित बनाया गया और अवैध कब्जो को हटाकर जनशिकायत निराकृत कर नागरिको को यातायात में त्वरित राहत दिलवायी गयी।