महिला की हत्या कर उसके शव को जलाया, मामले की जांच में जुटी पुलिस…
सवाईमाधोपुर, 03 जून 2022 : सवाईमाधोपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जहाँ एक महिला की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया। पड़ोसियों ने आज सुबह घर से निकलती आग की लपटें देखकर पुलिस को गटना की जानकारी दी। पुलिस शव को अस्पताल ले गई । मृतका के बेटों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
यह पूरा मामला सवाईमाधोपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। थानाधिकारी बताया कि उलियाना गांव में रहने वाली मेहन्दी (55) पत्नी भेरूलाल का शव उनके घर से बरामद किया गया है। शव जला हुआ था। मृतका घर में अकेली रहती थी। शुक्रवार रात घर में सो रही थी। सुबह आग देखकर पड़ोसियों ने सूचना दी।
आरोपियों ने हत्या कर सबूत मिटाने के लिहाज से शव को जला दिया। हादसे की सूचना पर मृतका के दोनों बेटे धर्मराज और धनराज मीणा गांव पहुंचे। उन्होंने चार लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।