IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा संचालित करते चार आरोपी गिरफ्तार, 5000 कैश और 4 मोबाइल जब्त…

जांजगीर चांपा : जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में तथा राजेन्द्र कुमार जायसवाल अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के मार्ग दर्शन में जिले में जुआ/सट्टा खिलाने वालों पर अंकुश लाने के लिए सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा संचालित करते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, सायबर टीम जांजगीर पुलिस को मुखबीर सूचना मिला कि थाना चाम्पा क्षेत्र में कुछ लोग आईपीएल सट्टा नामक जुआ खेलाता है, जिसपर पर रेड कार्यवाही किया गया थाना चाम्पा क्षेत्र के अलग-अलग जगहो से सट्टा खिलाने वाले आरोपी 01. चुड़ामणि देवांगन उम्र 19 साल निवासी देवांगन मोहल्ला चाम्पा 02. विपिन कुमार देवांगन उम्र 31 साल निवासी संतोषी मोहल्ला देवांगन पारा चाम्पा 03. युवराज देवांगन उम्र 31 साल निवासी देवागन पारा चाम्पा 04. आकाश गुप्ता उम्र 36 साल निवासी सम्लाई मंदिर के पास चाम्पा सट्टा खिलाते मिला जिसके कब्जे से जुमला 5200 / रूपया एवं 04 नग मोबाईल बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्व थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 165/2024 धारा 7 छ.ग. जुआ अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 01.04.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *