IPL 2024 : आज शाम दिल्ली और राजस्थान की होगी भिड़ंत, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग11…

IPL 2024 : आईपीएल सीजन 17 के 9वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
मौजूदा सीजन की शुरुआत राजस्थान ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को हराकर की थी, वहीं दिल्ली को अपने पहले मैच में पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. आज जहां एक ओर RR के कप्तान संजू सैमसन अपनी जीत का सिलसिला बरक़रार रखना चाहेंगे. वहीं दूसरी ओर DC के कैप्टन ऋषभ पंत की नजर राजस्थान को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज करने पर होगी.
दिल्ली और राजस्थान दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, एनरिच नॉर्त्जे, खलील अहमद.
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल.

You may have missed