हसीन वादियों में क्रिकेट खेलते दिखे सचिन , वायरल हुआ वीडियो…

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रिटायरमेंट के बाद अपनी फैमिली के साथ कश्मीर की की हसीन वादियों का मजा ले रहे हैं. अपनी यात्रा के दौरान बुधवार, 21 फरवरी को सचिन ने ना सिर्फ बैट बनाने वाली फैक्टरी का दौरा किया बल्कि कश्मीर में स्थानीय लोगों और भारतीय सेना के जवानों के साथ गली क्रिकेट भी खेला. सचिन के गली क्रिकेट खेलने का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि यह वीडियो खुद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने ‘एक्स’ हेंडल से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, “क्रिकेट और कश्मीर: स्वर्ग में एक मैच!” इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लोग सचिन को अपने बीच देखकर खुश हो जाते है. सचिन फिर बल्ला थामते हैं और लोगों से कहते हैं तुम्हारा मेन बॉलर कौन है? इसके बाद उस गेंदबाज की जमकर धुनाई करते हैं. आखिरी गेंद से पहले वह गेंदबाज से कहते हैं- आउट करना होगा, लेकिन गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर सका, बावजूद इसके कि सचिन ने अंतिम गेंद उलटे बल्ले के साथ खेली थी.
सचिन के बैटिंग के दौरान मौके पर मौजूद युवकों ने उनके फुटवर्क को उत्सुकता से देखा और उन्होंने कैसे शॉट खेले. क्रिकेट खेलने के बाद तेंदुलकर ने स्थानीय लोगों के साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचवाईं. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि तेंदुलकर ने बुधवार को अमन सेतु पुल का भी दौरा किया जो जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आखिरी बिंदु है. इस दौरान तेंदुलकर ने करीब एक घंटे तक अमन सेतु के पास कमान चौकी पर सैनिकों से बातचीत भी की.