नगरीय प्रशासन संचालक,रायपुर कलेक्टर के साथ नगर निगम आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान दिए थे निर्देश…

रायपुर। नगर निगम क्षेत्र की घनी आबादी में बसे विनोबा भावे नगर, कुंद्रापारा शांति नगर आदि बस्तियों में नगर निगम ने सघन साफ सफाई अभियान संचालित किया है। सघन बस्ती में सुविधाओं का जायज़ा लेने गत गुरुवार को निरीक्षण में पहुँचे नगरीय प्रशासन के संचालक कुंदन कुमार , रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने इस संबंध में नगर निगम को निर्देशित किया था । स्थानीय रहवासियों ने त्वरित कार्यवाही के लिए ज़िला व शहरी प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ज्ञात हो कि विगत गुरुवार को नगरीय प्रशासन विभाग के डायरेक्टर कुंदन कुमार, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं कमिश्नर अबिनाश मिश्रा, रायपुर (उत्तर)विधायक पुरंदर मिश्रा ने निरीक्षण कर रहवासियों से फीड बैक भी लिया था। इस निरीक्षण भ्रमण के दौरान छोटे-बड़े नालों की साफ सफाई, मच्छर रोधी दवा छिड़काव की ज़रूरत स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से कही थी। नगर निगम आयुक्त मिश्रा के निर्देश पर जोन व सेंट्रल टीम ने तत्काल कार्यवाही कर नागरिकों की ज़रूरत को पूरा करने अभियान संचालित कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया। निगमायुक्त मिश्रा ने सभी वार्ड में मच्छर रोधी दवा छिड़काव के लिए स्वास्थ्य विभाग से कहा है।
नागरिकों ने समस्या के त्वरित निराकरण के लिए जिला व निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस निरीक्षण भ्रमण के दौरान बड़ी पानी टंकी स्थापना व सामुदायिक प्रसाधन केंद्र निर्माण की भी ज़रूरत बतायी थी , जिस पर भी कार्यवाही नगर निगम ने शुरू कर दी है ।संपूर्ण कार्यवाही जोन -3 के कमिश्नर विमल शर्मा के नेतृत्व में की गई है।

You may have missed