सरगुजा : सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले परसा ईस्ट केते बासेन में बंद खदानों को पुन: चालू करने की मांग को लेकर आज खदान प्रभावित क्षेत्र के बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट पहुँचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर खदान शुरू करने की मांग रखें।
आपको बता दे कि जो ग्रामीण अपनी भूमि खदान को दे चुके हैं वे लोग आज खदान सुरु करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैँ ग्रामीणों ने बताया कि खादानों को पिछले कुछ महीनों से बंद कर दिया गया है जिसके कारण उनके सामने बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो गई हो.
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा केवल एक तरफा बात बताई जा रही है खदान खुलने के लिए पेड़ों की कटाई हो रही है लेकिन दूसरी ओर इस बात को छिपाने का प्रयास किया जाता है कि माइनिंग कम्पनी के द्वारा सैकड़ों एकड़ में पौधारोपण किया गया जो अब जंगल का रूप धारण कर चुका है. ऐसे में वे लोग जो अपनी भूमि कोल माइंस के लिए दे चुके हैँ उनके सामने बेरोजगारी की समस्या सामने खड़ी हो गई है वे अपनी भविष्य को लेकर चिंतित है.