चोरी की शिकायतों के बाद वॉटर मीटर में बदलाव, अब लगेंगे प्लास्टिक मीटर…

रायपुर। शहरी पेय जल आपूर्ति की योजना के अंतर्गत घरों में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर की चोरी की शिकायत को देखते हुए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अपने प्रोजेक्ट में लगाए जाने वाले वॉटर मीटर में बदलाव किया है।
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 130 करोड़ रूपए की लागत से शहर के 15 वार्ड में 170 कि.मी. पाइप लाइन बिछाकर 2.50 लाख घरों तक 24 घंटे पेय जल की सुविधा प्रदान करने की योजना का क्रियान्वयन अपने एरिया बेस्ड प्लान के तहत किया जा रहा है।
घरों में लगने वाले मीटर के चोरी होने की शिकायत लगातार मिलती रही हैं, इसे देखते हुए अब तांबे मिश्रित वॉटर मीटर की जगह प्लास्टिक के मीटर लगाए जा रहे है।
इस व्यवस्था से मीटर चोरी की आम शिकायतें दूर होगी, क्योंकि प्लास्टिक मीटर की कीमत चोरों के लिए नगण्य होने के कारण मीटर चोरी की घटनाएं रूकेंगी। शहर में संचालित अमृत एवं स्मार्ट सिटी मिशन के 24X7 जलापूर्ति योजना में मीटर चोरी की शिकायत लगातार मिल रही थी। इसे देखते हुए यह बदलाव किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed