मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कार्यकर्ता सम्मेलन में की शिरकत , पुलिस वालों को लगाई जमकर फटकार…

रायपुर : केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को महिला एवं बाल एवम विकास तथा समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार भैयाथान क्षेत्र में पहुंची। जहां भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत कर कार्यकर्ताओं और आम लोगो से मुलाकात की। ऐसे में केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े नए तेवर में नज़र आई। और एक्शन मोड में पुलिस वालो को जमकर फटकार लगाई है।
साथ ही पंचायत और राजस्व अमले को कड़े चेतावनी देते हुए आम लोगो की समस्याओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। वहीं किसी कार्यकर्ता और आमलोगों से दुर्व्यवहार होने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहने की सख्त हिदायत दी। जहां केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के सख्त तेवर देख कार्यकर्ता और आम लोग बेहद खुश नजर आए।