मुख्यमंत्री निवास के सिक्योरिटी ऑडिट की कमी बनी रुकावट, सुरक्षा कारणों के चलते सीएम साय का नवा रायपुर शिफ्ट होना टला…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फिलहाल सिविल लाइन स्थित बंगले में ही अपना निवास बनाए रखने का निर्णय लिया है, क्योंकि नवा रायपुर में बने मुख्यमंत्री निवास का सिक्योरिटी ऑडिट अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
सिक्योरिटी ऑडिट के प्रक्रिया के दौरान बाउंड्रीवॉल की ऊचाई, बंगले के चारों ओर निगरानी के लिए बनाए जाने वाले वॉच टॉवर की स्थिति, और बंगले में पहुंचने के लिए रास्तों की संख्या का मूल्यांकन किया जा रहा है।
जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिविल लाइन स्थित बंगला खाली किया था, तो सीएम साय ने सिविल लाइन के बंगले में न रह कर नवा रायपुर के मुख्यमंत्री आवास में निवास करने का निर्णय लिया था। लेकिन अब सिक्योरिटी ऑडिट के चलते सीएम साय को सिविल लाईन के सीएम हाउस में ही रहना पड़ेगा। इस कारण से सिविल लाईन सीएम हाउस को मॉर्डन करने और उपयोगी बनाने के लिए कई सुधार किए जा रहे हैं।
इससे यह भी स्पष्ट है कि सुरक्षा कारणों के कारण मुख्यमंत्री साय के साथ सभी मंत्रीगण भी अपने नये आवास में नहीं, बल्कि सिविल लाइन के बंगलों में ही रहेंगे।