रायपुर, 14 अगस्त 2023 : नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने सभी जोन कमिश्नरों को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की 77 वीं वर्षगांठ के अवसर के अवसर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में स्थित वीर शहीदों, महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों/ प्रतिमाओं की जोन स्तर पर साफ-सफाई, धुलाई करवाकर समस्त प्रतिमाओं, मूर्तियों में ससम्मान माल्यार्पण तत्काल करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैँ.
आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 6 क्षेत्र संजय नगर टिकरापारा में शहीद राजीव पाण्डेय एवं विवेकानंद नगर पेंशनबाड़ा में शहीद पंकज विक्रम की मूर्ति की तत्काल साफ-सफाई, धुलाई करवाकर माल्यार्पण करवाया गया, वहीं जोन 9 ने तेलीबाँधा रिंग रोड के किनारे स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा की तत्काल साफ- सफाई एवं धुलाई करवाकर प्रतिमा पर ससम्मान माल्यार्पण किया.