दुर्ग,27 जुलाई 2023 : आज कल युवाओं में कोरियाई ड्रामा और डांस, सांग के क्रेज देखने को बहुत मिल रहा है। वही छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बालिका जो कोरियन डाँस कि इतनी दीवानी है कि उसे सीखने घर से पैसे और गहने चुरा कर भाग गई। पुलिस बालिका को रेस्क्यू किया है।
जानकारी के अनुसार परिजनों ने जब इसकी शिकायत की इस पुलिस ने एक टीम बनाई और पतासाजी कर उसे मुरादाबाद में रेस्क्यू कर लिया गया। वह बालिका नेपाल जाने के लिए निकली थी। यह मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने उसके पास से कीमती गहने और लगभग 50 हज़ार कैश बरामद कर लिये हैं। बताया जा रहा है कि घरवालों ने डाँस सीखने से मना किया तो रकम और जेवर चोरी कर घर से चुपचाप निकल गई थी। मुरादाबाद जीआरपी की मदद से एसीसीयू और खुर्सीपार थाना टीम की मदद से उसे ट्रेन से उतारा गया और फ्लाइट से वापस लाया जा रहा है।