नवोदय स्कूल में 100 से ज्यादा बच्चे आई फ्लू की चपेट में, मचा हड़कंप…

सरगुजा, 27 जुलाई 2023 : जिले में आई फ्लू कंजंक्टिवाइटिस ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. जहां जिला अस्पताल में रोजाना 15 से अधिक नए मरीज आ रहे हैं तो नवोदय स्कूल में पिछले दिनों 120 बच्चे ‘आई फ्लू’ की बीमारी से ग्रसित पाए गए.
आपको बता दें कि सरगुजा जिले में बदलते मौसम ने अनेक बीमारियों को जन्म दे दिया है जहां इन दिनों सरगुजा जिले में आई फ्लू कंजंक्टिवाइटिस के मरीज अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोजाना 2 दर्जन से अधिक आ रहे है.
इधर बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है. जिसको लेकर स्वास्थ विभाग जिले में विशेष रुप से जागरूकता अभियान चलाकर संक्रमण से बचने के उपाय बताए जा रहे है. इधर बीते दिनों नवोदय विद्यालय अंबिकापुर में 120 से अधिक छात्र-छात्राएं आई फ्लू से संक्रमित पाए गए थे.
जिसके बाद स्कूल के प्राचार्य ने कलेक्टर से अपील करके कैंप लगाने की बात कही थी. जिसके बाद कैम्प में सभी बच्चों के चेकअप भी कर दवाइयों का वितरण किया गया. वहीं मौजूदा समय में 12 छात्र-छात्राएं संक्रमित है. जिन्हें आइसोलेट कर डॉक्टरों की निगरानी में उपचार किया जा रहा है. वही नवोदय विद्यालय में 300 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *