भिलाई, 26 जुलाई 2023 : शिव उपासक और शिव महापुराण कथा वाचक सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन के बाद अब दुर्ग-भिलाई वासियों को बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार के दर्शन का मौका मिलेगा।
आपको बता दें कि भिलाई की बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति के द्वारा इसके आयोजन की तैयारी की जा रही है, 22 सितंबर को पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आना तय बताया जा रहा है। शास्त्री जी 22 से 24 सितंबर तक भिलाई में दिव्य दरबार लगाएंगे। यह पूरा आयोजन भिलाई के जयंती स्टेडियम खेल मैदान में होगा।
इस 3 दिवसीय हनुमंत कथा और दिव्य दरबार मे शामिल होने अन्य राज्यों से भी हजारों भक्त भिलाई आएंगे, इनके आवश्यकताओं की पूर्ति करने और व्यवस्था सम्भालने की जिम्मेवारी सैकड़ों सेवादारों की होगी।