केदारनाथ यात्रा दर्शन को निकले चारदोस्त, हजारों किलोमीटर कर रहे पैदल यात्रा…

गौरेला पेंड्रा मरवाही , 13 जुलाई 2023 : कहते हैं मन में आस्था और दिल में जज्बा हो तो भगवान की भक्ति के लिए कोई राह कठिन नहीं होती। भगवान भोले नाथ की भक्ति में सराबोर चार शिवभक्त दोस्त हजारों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और बिलासपुर से भोले के यह भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए पैदल ही निकल गए हैं लेकिन बाबा केदारनाथ के दर्शनों की ऐसी अभिलाषा की थकान किसी के चेहरे पर नजर नहीं आती।
बम भोले के जयकारे के साथ उनका यह सफर निकल रहा है। अपनी यात्रा का अनुभव बताते हुए शिवभक्तों ने बताया कि हम चारों दोस्त हैं जो रायगढ़ और बिलासपुर में रहते हैं सावन के इस पवित्र माह में चारों ने केदारनाथ बाबा का दर्शन हजारो किलोमीटर पैदल चलकर ही करने का मन बनाया है।
अब तक कि यात्रा का अनुभव साझा करते हुए बताया कि भोलेनाथ की कृपा से अबतक की यह यात्रा बिना किसी परेशानी के चल रही है हर दिन 35 से 40 किलोमीटर की यात्रा करते हैं रास्ते में जो भी गांव और शहर पड़ते वहां शिवभक्त आगे आकर कुछ न कुछ मदद करते रहते हैं जिससे इस यात्रा की खुशी कई गुणा बढ़ जाती हैं। केदारनाथ की यह यात्रा करीब 1400 किलोमीटर की है जो करीब 35 दिन तक चलेगी..