महापौर एजाज ढेबर ने कार्यपालन अभियन्ताओं की ली बैठक , प्रत्येक वार्ड में दो -दो पुराने वृक्षों एवं कुओं की विरासत में पूर्ण करने के दिये निर्देश…

रायपुर , 11 जुलाई 2023 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के महापौर कार्यालयीन कक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी की उपस्थिति में प्रभारी अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, अधीक्षण अभियन्ता एवं संस्कृति विभाग के प्रभारी अधिकारी हेमन्त शर्मा एवं सभी जोनों के प्रभारी कार्यपालन अभियंताओं की उपस्थिति में बैठक लेकर नगर निगम संस्कृति विभाग की पहल पर लगभग डेढ़ करोड़ रूपये की स्वीकृत लागत से जोन वार नगर निगम के सभी 70 वार्डों में प्रत्येक वार्ड में दो पुराने वृक्षों एवं दो पुराने कुओं का विरासत संरक्षण की दृष्टि से जीर्णोद्धार करने के सम्बंधित कार्यों में प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली. प्रभारी कार्यपालन अभियन्ताओं ने बताया कि लगभग 50 प्रतिशत कार्य अब तक पूर्ण किये जा चुके हैँ.
शेष कार्य वर्तमान में प्रगति पर हैँ. इस पर महापौर ने कार्यों की वर्तमान में धीमी गति को लेकर अपनी अप्रसन्नता व्यक्त की एवं सभी वार्डों में विरासत संरक्षण के कार्यों को तेज गति प्रदान करते हुए प्रत्येक वार्ड में 2 – 2 पुराने वृक्षों एवं पुराने कुओं का जीर्णोद्धार कार्य से सम्बंधित शेष बचे लगभग 50 प्रतिशत कार्यों को शत प्रतिशत रूप में अगले एक माह के भीतर प्राथमिकता बनाकर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश सभी सम्बंधित प्रभारी कार्यपालन अभियन्ताओं को दिये.
महापौर एजाज ढेबर ने विरासत संरक्षण के सभी कार्यों में समयसीमा एवं श्रेष्ठ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करने निर्देशित किया.संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी ने सुझाव दिया कि पुराने वृक्षों का जीर्णोद्धार करने के दौरान चबूतरों को इस प्रकार विकसित किया जाना चाहिए कि उन पर बैठकर वार्ड के रहवासी आमजन चौपाल कर सकें एवं यह कार्य समाज के लिये बहुपयोगी सिद्ध हो.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed