पुरानी रंजिश के चलते पानी में डूबाकर हत्या, आरोपी फरार…

रायपुर , 10 जुलाई 2023 : राजधानी रायपुर के तिल्दा – नेवरा थाना क्षेत्र में एक सख्स को तालाब में डूबाकर जान से मारने का मामला सामने आया है। मामला पंडरी तालाब का है, जहां तिल्दा – नेवरा के ग्राम भुरभुसा के रहने वाले रामावतार रात्रे का पहले गला दबाया गया और फिर तालाब में डूबकर हत्या कर दिया गया।
लाश मिलने की सूचना मिलते ही तिल्दा – नेवरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक हत्या का आरोपी जागेश्वर जांगड़े वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार है।
मृतक और आरोपी एक – दूसरे को अच्छे से जानते थे, इसलिए पुलिस हत्या के कारण को पुरानी रंजिश मान रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है।