रायपुर , 5 जुलाई 2023 : रायपुर नगर निगम अपने करदाताओं को एक सरल सहज सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है अब चॉइस सेंटरों में भी संपत्ति कर का भुगतान कर सकेंगे इस सुविधा को लेकर नगर निगम और चॉइस सिस्टम संचालन करने वाली एजेंसी के बीच एमओयू हो चुका है।
अब केवल विधिवत लोकार्पण और चॉइस सेंटरों में टैक्स जमा करने का अधिकृत आदेश जारी किया जाना बाकी है जो 15 जुलाई तक संभवत शुरू सकता है वही रायपुर जिले में डेढ़ हजार से ज्यादा चॉइस सेंटर है और नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंदर 425 चॉइस सेंटर है अब लोग आसानी से अपना कर की राशि साल भर कोई भी माह में जमा कर सकेंगे अब उन्हें नगर निगम दफ्तर या जोन कार्यालय चक्कर काटना नहीं पड़ेगा।