रायपुर , 17 जून 2023 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के आदेषानुसार नगर निगम जोन 6 नगर निवेष विभाग एवं निगम मुख्यालय नगर निवेष उडनदस्ता द्वारा मिलकर यातायात पुलिस के सहयोग से नगर निगम जोन 6 क्षेत्र में आने वाले अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड भाठागांव के मुख्य मार्ग में अनियंत्रित यातायात के चलते नागरिको व बस यात्रियों को हो रही है।
यातायात असुविधाओं को दूर करते हुए यातायात नियंत्रित कर जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से सुगम बनाने हेतु सघन अभियान निगम जोन 6 जोन कमिष्नर रमेष जायसवाल के नेतृत्व एवं जोन के प्रभारी कार्यपालन अभियंता अतुल चोपडा , उपअभियंता हिमांषु चंद्राकर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में श्रमिकों की सहायता से चलाकर अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड परिसर में बस आपरेटरों द्वारा अवैध रूप से संचालित 16 दुकानों को नियमानुकुल कडाई के साथ ताला लगाकर सीलबंद करने की कार्यवाही की गई एवं नागरिको और बस यात्रियों को भाठागांव मुख्य मार्ग के अनियंत्रित यातायात की जनसमस्या से त्वरित राहत इससे प्राप्त हुई।