सोने और हीरे के जेवरातों का अमानत में खयानत करने वाला अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार…

रायपुर , 15 जून 2023 : राजधानी के कोतवाली पुलिस ने सोने और हीरे के जेवरातों का अमानत में खयानत करने वाले ठग को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संतोष सोनी ने दिल्ली के एक ज्वेलरी कारोबारी से 1 करोड़ 75 लाख की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी से 30 लाख रुपये के सोने और हीरे के जेवर बरामद किये है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ का रहने वाला है, जो रायपुर में रहकर ज्वेलरी की दलाली का काम करता था। दिल्ली में रहने वाले प्रार्थी प्रदीप राय अपने के साथी के जरिये आरोपी संतोष के सम्पर्क में आया और दोनों के बीच सोने और हीरे से लेकर विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी दिल्ली से लाकर रायपुर में बेचने का कारोबार शुरू हुआ। वही कई बार आरोपी ने प्रार्थी द्वारा दी गई ज्वेलरी बेचकर उसके कहते में रकम डाले, जिसके बाद कारोबारी का विश्वास आरोपी पर बढ़ गया।
वही जब कारोबारी ने 1 करोड़ 75 लाख रुपये के सोने और हीरे सहित विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी बेचने दी, तब उसके द्वारा कई महीनों से ना ही प्रार्थी के कहते में कोई रकम डाला गया और ना ही ज्वेलरी वापस किया गया। जिसके बाद आरोपी से सम्पर्क भी ख़त्म हो गया। वही प्रार्थी ने दिल्ली से रायपुर के कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उसे रायपुर के सत्तीपारा से गिरफ्तार कर लिया।