विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने भावना नगर में किया 35लाख के सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन

रायपुर , 09 जून 2023 : सेल टैक्स कॉलोनी के बाद भावना नगर की सड़को का डामरीकरण कार्य होगा उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर सड़को की स्थिती से अवगत हुए और अधिकारियो को चिह्नित करके डामरीकरण करने के लिए निर्देशित किया।
विधायक कुलदीप जुनेजा ने क्षेत्र पार्षद रोहित साहू , पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे एवम क्षेत्रवासियो के साथ विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़कर कुदाल चलाकर सड़क डामरीकरण का भूमिपूजन किया यह सड़क मुख्य सड़क से कॉलोनी तक बनेगी बनेगी जिसकी लंबाई लगभग 500मीटर है इसकी लागत राशि 35लाख रू है।
जुनेजा ने ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने तय समयावधि में कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया इस अवसर पर पार्षद रोहित साहू, पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे शिवराम,अरविंद सामंत राय,निकिश वर्मा, लालटू,मनोहर काकवानी,गजानंद पांडा,दिनेश पेंडेकर,अमित नागदेव,अनूप मसंद,भारतद्वाज सुत सहित कॉलोनी के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।