रायपुर ,30 मई 2023 : रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा राजधानी शहर रायपुर के नरेय्या तालाब में देश की पहली रजक गुड़ी का निर्माण एवं विकास कार्य तेज गति से प्रगति पर है. रजक गुड़ी में मेनुअल एवं ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिकल वाशिंग मशीन की सुविधा धोबी समाज के लोगों के लिये उपलब्ध रहेगी.
योजना के तहत यहां साबुन, सर्फ, डिटर्जेन्ट पावडर बनाने का प्रशिक्षण धोबी समाज के लोगों को मेकेनाइज्ड तरीके से दिया जायेगा. अपने द्वारा यहाँ निर्मित साबुन, सर्फ, डिटर्जेन्ट पावडर को धोबी समाज के लोग यहाँ से सीधे खुले बाजार में विक्रय करके उससे आय अर्जित कर सकेंगे. यह उनके लिये एक सुविधाजनक स्वरोजगार योजना सिद्ध हो सकेगी.
इससे नरेय्या तालाब में विगत कई वर्षों से नियमित कपड़े धोने का कार्य कर रहे स्थानीय धोबी समाज के लगभग 100 लोगों को स्वरोजगार के माध्यम से आय अर्जित होने से आधुनिक तकनीकि के सदुपयोग से प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हो सकेगा.धोबी समाज के लोगों ने इसे लेकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक मयंक चतुर्वेदी को सराहते हुए हार्दिक धन्यवाद दिया.
साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया को नगर निगम क्षेत्र में लोककल्याणकारी मंशा के अनुरूप कार्य करवाने पर सराहते हुए हार्दिक धन्यवाद दिया. इस स्वरोजगार युक्त रजक गुड़ी योजना के माध्यम से नरेय्या तालाब में कपड़ों की धुलाई का कार्य नियमित रूप से करने वाले स्थानीय धोबी समाज के लगभग 100 लोगों के स्वरोजगार से युक्त होने की सम्भावना से स्थानीय धोबी समाज के प्रतिनिधिगण अत्यंत प्रसन्न हैँ एवं इस हेतु नगर पालिक निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को कोटि – कोटि धन्यवाद दे रहे हैँ..
स्थानीय धोबी समाज के गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं की मांग के अनुरूप करवाये जा रहे रजक गुड़ी के निर्माण कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने धोबी समाज के प्रतिनिधिगणों सहित निगम जोन 6 के जोन अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र यादव, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यपालन अभियन्ता राजेश राठौर की उपस्थिति में किया.
अवलोकन के दौरान धोबी समाज के लोगों ने कपड़ों की अधिक संख्या में सुव्यवस्थित धुलाई का कार्य करने और अधिक चबूतरों एवं पानी टंकियों की व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया, जिस पर महापौर एवं आयुक्त ने नरेय्या तालाब में घाट के पास अधिक संख्या में कपड़ों की नियमित सुव्यवस्थित धुलाई करने हेतु व्यवस्था करवाने के निर्देश कार्यपालन अभियन्ता को दिये हैँ.
महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने लगभग 69 लाख रूपये की स्वीकृत लागत वाली रजक गुड़ी निर्माण एवं विकास कार्य की लोककल्याणकारी योजना के शेष बचे सभी कार्यों को सतत मॉनिटरिंग करवाकर 20 जून 2023 तक पूर्ण करवाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के निर्देश कार्यपालन अभियन्ता राजेश राठौर को दिये है.