रायपुर , 28 मई 2023 : रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में आर.आर. आर. ( रिड्यूज, रिसाइकल, रियूज ) केन्द्र सम्बंधित वार्ड पार्षद के नेतृत्व में उपयुक्त स्थान पर शुभारम्भ किये जाने के बाद से लोगों का दिनांक 5 जून 2023 तक प्रतिदिन चलाये जाने वाले अभियान के रूप में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत माई लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान में अच्छा प्रतिसाद निरंतर देखने को मिल रहा है. उल्लेखनीय है कि कोई भी नागरिक अपने घर की ऐसी अनुपयोगी वस्तुएँ ( पुरानी किताबें, पुराने कपड़े, प्लास्टिक के सामान, पुराने बर्तन, पुराने जूते – चप्पल, ई ( इलेक्ट्रॉनिक ) वेस्ट आदि वस्तुओं, जो उनके लिये उपयोगी ना हों, किन्तु समाज के जरूरतमंद, निर्धन, आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लिये उपयोगी हों, उन्हें लाकर अपने घर के समीप के वार्ड स्तरीय आरआरआर केन्द्र में लाकर दिनांक 5 जून 2023 तक सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य दे सकता है. इससे जहां नगर में अपशिष्ट में कमी आयेगी, जो समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से उपयोगी होगा, वहीं जनसहभागिता के माध्यम से समाज के जरूरतमंद, निर्धन, आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोगों तक उनके लिये दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुओं के पहुंचने से उनके चेहरों पर मुस्कान दिखेगी, यह मानवता की सेवा का कार्य नागरिक सहजता एवं सरलता से कर पाएंगे. स्वच्छता जनजागरूकता अभियान के तहत आज जोन 2 क्षेत्र के तहत वृन्दावन कॉलोनी श्रीराम नगर अनुपम नगर और जोन 9 क्षेत्र के तहत डाल्फिन इम्प्रेस सोसायटी मोवा के आवासीय परिसर के निवासी सभी उपस्थित गणमान्यजनों, महिलाओं ने नगर निगम जोन 2 एवं जोन 9 स्वास्थ्य विभाग की स्वच्छता पहल पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया की उपस्थिति में सामूहिक स्वच्छता शपथ ली.
स्वच्छता दीदियाँ सभी 70 वार्डों के आरआरआर केन्द्रोँ में 5 जून 2023: तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपस्थित रहकर प्रत्येक आरआरआर केन्द्र में पृथक – पृथक पंजी का नियमित दैनिक संधारण करके केन्द्र में आकर घर की अनुपयोगी वस्तुओं को देने वाले सम्बंधित व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नम्बर की जानकारी दर्ज करेंगी एवं उक्त प्राप्त अनुपयोगी वस्तुओं को रियूज, रिसाइकल, रिड्यूज करने कार्यवाही नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत माई लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा – निर्देशों के अनुरूप की जायेगी.
महापौर, सभापति, आयुक्त, एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षगणों, पार्षदगणों, एल्डरमेनगणों ने नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से समस्त राजधानीवासियों से अपने घरों की ऐसी अनुपयोगी वस्तुओं, जो उनके लिये अनुपयोगी हों, किन्तु इससे समाज के निर्धन, जरूरतमंद, आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोगों, विशेषकर बच्चों के लिये दैनिक जीवन में उपयोगी हों एवं उन्हें प्राप्त कर उनके चेहरों पर मुस्कान आ सके ऐसी अनुपयोगी वस्तुएँ पुराने कपड़े, पुराने जूते – चपल, पुरानी किताबें, पुराने बर्तन, पुराने प्लास्टिक के सामान, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट से सम्बंधित सामानों को अधिक से अधिक मात्रा में लाकरनगर में अपशिष्ट कम करने के अभियान में समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सहभागिता दर्ज करवाने का एक बार पुनः विनम्र आव्हान किया है. नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा आरआरआर केन्द्र जोन 1 के वार्ड 3 में गोगांव बाजार के पास, वार्ड 4 एवं 5 में सन एंड सन कोल्ड स्टोरेज के पास भनपुरी, वार्ड 15 में परशुराम भवन के पास हाजरी केन्द्र, वार्ड 16 में जोन 1 कार्यालय खमतराई गार्डन के पास, वार्ड 17 में माँ शारदा सामुदायिक भवन, वार्ड 18 में तिलक नगर पानी टंकी के समीप, जोन 2 के वार्ड 6 में त्रिमूर्ति नगर, वार्ड 13 में वेस्ट कलेक्शन सेंटर नारायणा हॉस्पिटल के पास, वार्ड 14 में सुलभ शौचालय के पास कुम्हारपरा, वार्ड 26 में मंगल बाजार गुढ़ियारी, वार्ड 28 में पंडरी कपड़ा बाजार गेट नम्बर 6, वार्ड 36 जोन 2 कार्यालय, जोन 3 के वार्ड 10 में डाल्फिन प्राइड के पास ओव्हर ब्रिज के नीचे, वार्ड 11 में वेस्ट कलेक्शन सेंटर हॉट बाजार क्रिसटल आर्कीड के सामने लोधीपारा चौक, वार्ड 12 में वेस्ट कलेक्शन सेंटर नारायणा हॉस्पिटल के पास देवेन्द्र नगर रोड, वार्ड 29 में शीतला मन्दिर के समीप, वार्ड 30 में शंकर नगर दुर्गा मैदान के किनारे, वार्ड 34 में भावे नगर सामुदायिक भवन आँगनबाड़ी केन्द्र के समीप, वार्ड 48 में सरदार प्रीतम सिंह सैनी स्कूल के पीछे श्याम नगर, जोन 4 के वार्ड 35 में हमर अस्पताल के पीछे राजातालाब, वार्ड 44 में सारथी चौक शिव मन्दिर के पीछे, वार्ड 45 में सरदार ब्लबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा,वार्ड 46 में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस स्टेडियम, वार्ड 47 में गुरू तेगबहादुर उद्यान के समीप, वार्ड 57 में सामुदायिक भवन बैरन बाजार, वार्ड 64 में जगन्नाथ सामुदायिक भवन, जोन 5 में वार्ड 40 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला डंगनियाँ डंगनियाँ चौक, वार्ड 41 में डीडीयू नगर गोल चौक पानी टंकी के पास, वार्ड 42 में सुन्दर नगर अश्विनी नगर, वार्ड 43 में पुरानी बस्ती बंधवापारा, वार्ड वार्ड 66 में गोवर्धन चौक कुशालपुर, वार्ड 67 में श्रीराम नगर वार्ड कार्यालय, वार्ड 68 में चंगोराभाठा बाजार चौक, जोन 6 के वार्ड 58 में मोटर कर्मशाला टिकरापारा, वार्ड 59 में दुर्गा मन्दिर के समीप सामुदायिक भवन, वार्ड 60 में गोकुल नगर, वार्ड 61 में पुराना जोन 6 कार्यालय, वार्ड 62 में अन्तर राज्यीय बस स्टेण्ड ट्रेफिक स्टेशन के समीप, वार्ड 63 में हरदेवलाला मन्दिर के समीप, वार्ड 65 में डे केयर सेंटर राधास्वामी नगर, जोन 7 में वार्ड 22 में कुकुरबेड़ा गुरुद्वारा के समीप, वार्ड 23 में भारत माता चौक के पास, वार्ड 24 में पुराना फायर ब्रिगेड कार्यालय भारत माता चौक के पास, वार्ड 25 में कबीर चौक के पास, वार्ड 37 में मंगलम भवन के पास, वार्ड 38 में आमातालाब के समीप, वार्ड 39 में करबला तालाब के पास सामुदायिक भवन, जोन 8 में वार्ड 1 में एसएलआरएम सेंटर जरवाय, वार्ड 2 में निगम गार्डन कबीर नगर, वार्ड 19 में पार्षद कार्यालय अशोक नगर, वार्ड 20 में जोन 8 कार्यालय महोबा बाजार, वार्ड 21 में छुईया तालाब टाटीबंध, वार्ड 69 में गोकुलधाम सोसायटी रायपुरा के समीप, वार्ड 70 में पार्षद कार्यालय सरोना, जोन 9 में वार्ड 7 में ट्रांसफर स्टेशन दलदल सिवनी, वार्ड 8 में श्याम नगर ओव्हर हेड टैंक परिसर वार्ड 9 में मोवा, वार्ड 31 में खम्हारडीह, वार्ड 32 में वार्ड कार्यालय अवन्ति विहार, वार्ड 33 में जनता होटल के पीछे, वार्ड 51 में ऊर्जा पार्क फुण्डहर, जोन 10 के वार्ड 49 में उद्योग भवन के पास दीप विद्या स्कूल के पास, वार्ड 50 में एसएलआरएम सेंटर पुरैना, वार्ड वार्ड 52 में केनाल लींकिंग रोड अमलीडीह मार्ग अशोक गुप्ता कबाड़ी वाला, वार्ड 53 में एसएलआरएम सेंटर देवपुरी, वार्ड 54 में गजराजबाँधा तालाब के सामने, वार्ड 55 में शीतला तालाब के पास, वार्ड 56 में दुर्गा चौक पुराना राजेन्द्र नगर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत माई लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत नगर में अपशिष्ट को कम करने करने आरआरआर ( रियूज, रिड्यूज, रिसाइकल ) केन्द्र खोले गये हैँ.