जांजगीर , 22 मई 2023 : जिले के रोगदा गांव में शराब पीने की वजह से पुलिस के जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। 15 मई को हुई इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल रोगदा गांव पहुंचे हैं। वहां नेता प्रतिपक्ष मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने गए हैं।
बता दें 15 मई को जांजगीर के रोगदा गांव में शराब पीने की वजह से सेना के जवान समेत तीन लोगों मौत हो गई थी। इस घटना के बाद वहां हलचल मच गई थी।
जिसके बाद आज नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल इस मामले में मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने जाएंगे। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल रोगदा गांव गोठान का भी निरीक्षण करेंगे।