दिव्यांग संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश पर प्रदेश के दिव्यांगों से छलावा करने का लगाया आरोप…

रायपुर , 19 मई 2023 : छत्तीसगढ़ सर्वजन दिव्यांग संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश पर प्रदेश के दिव्यांगों से छलावा करने का आरोप  है। उनका कहना है कि चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस सरकार ने दिव्यांगों का पेंशन 350 से बढ़ाकर 1000 रुपये करने का वादा किया था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया। वही अपनी मांगों को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के पास पहुंचे दिव्यांगों से मंत्री भेड़िया ने अभद्रता से बात की। वही दिव्यांग संघ के लोगों ने 26 मई को मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर उनके सामने अपनी जायज मांगे रखने की बात कही है।
प्रदेश के दिव्यांगों ने भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सर्वजन दिव्यांग संघ के लोग लगातार मुख्यमंत्री निवास उनसे मुलाकात करने पहुँच रहे है, लेकिन हर बार उन्हें टोकन देकर फोन कर बुलाने की बात कहकर दरवाजे से ही वापस लौटा दिया जाता। वही राज्य के जिम्मेदार पद पर आसीन महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से मुलाकात करने पर दिव्यांगों से अभद्र शैली में बात किया गया। दिव्यांगों का कहना है कि राज्य सरकार किसानों का कर्ज माफ कर दिया गया पर उनका नहीं।
वृद्ध पेंशन योजना के तहत उन्हें 1 हजार रुपये दिया जा रहा है, लेकिन घोषणा पत्र में दिव्यांगों को 1 हजार देने का वादा करने के बाद भी उन्हें केवल 350 रुपये ही दिया जा रहा है और ना ही उन्हें किसी भी तरह का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होने के बाद प्रदेश भर के दिव्यांग मंत्री अनिला भेड़िया से मुलाकात कर अपनी जायज मांगों से उन्हें रूबरू कराया, जिस पर मंत्री भेड़िया ने अभद्र शैली में बात की। संघ के लोगों ने मंत्री और उनके बिच हुए बातचीत का एक वीडियो भी जारी किया है। संघ के लोगों ने बताया कि 26 मई को मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करने उनके निवास के लिए कूच किया जाएगा और सीएम इस बार भी उनसे मुलाकात नहीं करते है तो संघ के लोगों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
गौरतलब है कि 3 दिसम्बर विश्व विकलांग दिवस पर मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री दिव्यांगों को समाज कि मुख्य धारा से जोड़ने की बात कहकर राष्ट्रपति से पुरुष्कार लेने दिल्ली जाते है, लेकिन उनके पास प्रदेश के दिव्यांगजनों से मुलाकात करने का समय तक नहीं है। ऐसे में प्रदेश के 6 लाख से ज्यादा दिव्यांगों पर भीख मांगने तक की नौबत आ गई है।