रायपुर, 16 मई 2023 : पार्षद अकाश तिवारी ने बताया कि अमृत मिशन द्वारा कुछ एरिया में पानी बहुत अच्छा आ रहा है लेकिन कुछ में पानी का प्रेशर बहुत कम आ रहा है और कुछ एरिया में में पानी आ ही नहीं रहा है लगातार परेशानियों से जूझ रहे वार्ड वासियों के समस्याओं को लेकर अमृत मिशन की टीम ने पूरे वार्ड भ्रमण कर हो रही परेशानी देखी तथा आने वाले 10 दिनों अधूरे कामों को पूर्ण करने की जवाबदारी ली।
पार्षद आकाश तिवारी ने बताया कि वार्ड में रवि नगर नूरानी चौक गुलशन अपार्टमेंट पंडरी चपरासी कॉलोनी जहां विगत कई वर्षों से पानी की समस्या होती थी वहां की समस्या का समाधान हो गया परंतु फरीद बिल्डिंग एरिया सावरकर चौक इंद्रावती कॉलोनी जहां पानी की समस्या बनी बनी हुई है।
वहां पानी का प्रेशर अमृत मिशन का बहुत ही कम आ रहा है 2 गलियों में पाइप लाइन तथा कुछ जगहों पर गलियों को मुख्य मार्ग से जोड़ने का काम अभी बाकी है गर्मी में वार्ड में पानी की समस्या का समाधान हो इसलिए पार्षद द्वारा समय-समय पर अमृत मिशन के अधिकारियों को धरातल में वास्तविक की स्थिति से अवगत कराया जा रहा है।