पोल्ट्री फॉर्म बंद कराने ग्रामीणों ने किया चक्काजाम , भीषण गर्मी में सड़क पर बैठे सैकड़ों महिलाए व पृरुष…

बालोद , 16 मई 2023 : जिले के डोंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम अरजपुरी के पोल्ट्री फार्म को बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन को कई बार लिखित रूप से ज्ञापन सौपे थे लेकिन प्रशासन द्वारा पोल्ट्री फार्म को बंद नही कराया गया जिससे ग्रामीण आक्रोशित होकर मंगलवार को अरजपुरी के मुख्य मार्ग में धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया है। चक्काजाम में सैकड़ों महिलाए व पृरुष भीषण गर्मी में सड़क में बैठकर चक्काजाम कर दिया है।
अरजपुरी के ग्रामीणों ने सोमवार को डोंडीलोहारा के एसडीएम को ज्ञापन सौपकर पोल्ट्री फार्म को बंद नही कराई गई तो मंगलवार को चक्काजाम करने की चेतावनी दिया गया था जिसके बाद भी प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की मांग को नजर अंदाज करते हुए पोल्ट्री फार्म को बंद नही कराया जिसके कारण ग्रामीण आक्रोशित होकर चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है।
ग्राम पंचायत अरजपुरी के सरपंच कुहकी मंडावी ने बताया कि ग्राम अरजपुरी में पोल्ट्री फार्म संचालित किया गया है, जिसके संबध में समस्त ग्रामवासीयों द्वारा पूर्व में पंचायत सरपंच एवं अनुविभागीय अधिकारी डोंडी लोहारा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जा चुका है ।इसके साथ ही निर्माण के समय से विरोध किया जा रहा है, किन्तु पोल्ट्री फार्म बंद कराने के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।
विगत दिनों से ग्राम में बदबु एवं मक्खियों के कारण स्वास्थ्य संबंधित समस्या बनी हुई है इसके चलते लोगों को खाना खाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। धरना प्रदर्शन व चक्काजाम में प्रमुख रूप से प्रकाश कुमार,जीवनलाल,चबिलराम,मालती बाई ,केजुराम सहित सैकड़ों की सँख्या में महिलाए व पृरुष शामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *