रायपुर में EMIWAY BANTAI के कार्यक्रम का बजरंग दाल करेगा विरोध…

रायपुर , 15 मई 2023 : रायपुर के होटल ललित महल में 21 मई 2023 को एक आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमे अश्लील गाना गाने वाले EMIWAY BANTAI (बिलाल शेख ) को बुला कर अश्लीलता फैलाने वाला कार्यकम करवाया जा रहा है जिसका बजरंग दल पुरजोर विरोध करता है। इस फूहड़ता वाले कार्यक्रम को बजरंग दल बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेगा।
माता कौश्यला जी के धरती राम जी के ननिहाल छत्तीसगढ़ मे ऐसे कार्यक्रम बजरंग दल नहीं होने देगा और अगर यह कार्यक्रम होता है तो बजरंग दल इसे अपने तरीके से बंद कराएगी जिसके जिम्मेदारीपूर्ण प्रशासन की होगी।