The Kerala Story के क्रू मेंबर को अनजान नंबर से मिला धमकी भरा मैसेज, कहा- ‘अकेले मत निकलना…

The Kerala Story : ‘ द केरल स्टोरी (The Kerala Story)’ लगातार सुर्खियों में बनीं हुई है। फिल्म को मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में टेक्स फ्री कर दिया है। डायरेक्टर सुदिप्तो सेन ने फिल्म के जरिए एक संवेदनशील मुद्दे को काफी अच्छे से हमारे सामने रखा हैं। इस फिल्म में केरला में हुए हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों के मुस्लिम धर्मांतरण और आतंकवाद के खेल को कहानी में पिरो कर काफी अच्छे से दिखाया गया है। इसके कारण कई राज्यों में फिल्म का जमकर विरोध चल रहा है। तमिलनाडु और पश्चिमबंगाल में इस फिल्म को बैन कर दिया गया हैं। इस बीच ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर डायरेक्टर सुदिप्तो बनर्जी ने खुलासा करते हुए बताया क्रू के एक सदस्य को एक अनजान नंबर से धमकी भरा संदेश मिला है।
‘द केरल स्टोरी’ के क्रू मेंबर को मिल रही धमकियां
एक अंजान शख्स ने क्रू के एक सदस्य को धमकाते हुए कहा कि वह अपने घर से बाहर अकेले न निकले। सुदिप्तो सेन ने बताया कि इस धमकी में लिखा है, “अकेले मत निकलना, तुमने अच्छा नहीं किया है।” इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने क्रू के सदस्य को सुरक्षा प्रदान की है। लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है क्यूंकि पुलिस का कहना है की मामले को लेकर कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी गई।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा लीड रोल में है जिनके एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्मस्टोरी’ में अदा शर्मा के अलावा एक्ट्रेस योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बालानी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की कहानी केरल की लड़कियों के धर्मांतरण की कहानी को दिखाया गया है। कहानी चार लड़िकयों (शालिनी, गीतांजली, नीमा और आसिफा) के इर्द-गिर्द घूमती है। यह चारों केरला के नर्सिंग स्कूल से पढ़ाई कर रही हैं और हॉस्टल में रूम मेट के तौर पर रही हैं।
हालांकि इसी दौरान आसिफा अपना धर्मांतरण का खेल शुरू करती है, जिसमें शालिनी, गीतांजलि और नीमा फंस जाती हैं। इस फिल्म को दर्शकों को काफी प्यार मिल रहा है और फिल्म जबरदस्त कमाई भी कर रही हैं।सभी जगह विरोध के बाद भी फिल्म ने तीन दिनों के अंदर ही35.25 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन (शुक्रवार) 8.03 करोड़ , दूसरे दिन 11.22 करोड़ और तीसरे दिन 16 करोड़ की कमाई की।