चिरमिरी, 08 मई 2023 : छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिला अंतर्गत आने वाले चिरमिरी क्षेत्र में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का शुभारंभ किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला सत्र न्यायालय के न्यायाधीश उपस्थित रहे। इस न्यायालय के खुलने से दूरदराज के लोगों को अपने ही क्षेत्र में न्याय का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
आपको बता दे काफी लंबे समय से अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की मांग अधिवक्ता संघ द्वारा की जा रही थी जिसे देखते हुए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा मंजूरी दी गई एवं एमसीबी जिले के चिरमिरी में अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय का शुभारंभ माननीय न्यायाधीश आनंद कुमार ध्रुव के द्वारा रिबन काटकर किया गया। जिसमे आए हुए मुख्य अतिथि न्यायधीश ध्रुव द्वारा चिरमिरी क्षेत्र में अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय का होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है कहते हुए समुचित जनों को बधाई दी गई एवं न्याय प्रणाली को भी लेकर मौजूदा अधिवक्ता एवं अतिथियों व पत्रकारों के समक्ष बातें रखी गई।
वहीं न्याय संबंधी मामलों में आम नागरिकों एवं दूरदराज निवासरत लोगों को हो रही परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा पीड़ितो को उनके समस्याओं का निराकरण भी इसी कोर्ट के माध्यम से कम से कम समय में किया जा सकेगा जिससे उन्हें न्याय पालिका से न्याय संबंधी प्रकरणों में न्याय मिलेगा।