सरगुजा , 08 मई 2023 : मैनपाट विकासखंड के ग्राम पंचायत उरंगा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को फर्जी पट्टा को लेकर ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद आज राजस्व अमले की जांच टीम गठित कर मौके पर तहसीलदार मैनपाट हल्का पटवारी ने बखूबी जांच किया। जांच के बाद पट्टा निरस्त करने हेतु पंचनामा तैयार कर ग्रामीणों को तहसीलदार मैनपाट ने आश्वासन दिया है।
आपको बता दें ग्राम पंचायत उरंगा के ग्राम वासियों ने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दिया था कि दूसरे ग्राम पंचायत के लोग फर्जी पट्टा बनवा लिए हैं जिसके बाद हल्का पटवारी व तहसीलदार मैनपाट शिवनारायण ने मौके पर पहुंचकर जांच किया कुल 24 खसरा नंबर पर वर्तमान में जिन लोगों का नाम दर्ज है और नर्मदापुर के रहने वाले हैं एक ही परिवार के सदस्य हैं, लेकिन ग्रामीण व तहसीलदार ने साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया कि इन सब फर्जीवाड़े में एक ही व्यक्ति विजय नाथ यादव के द्वारा ऐसा किया जा रहा है ,
ग्राम वासियों ने बताया कि यह लोग उरंगा के निवासी नहीं है और इसमें एक और बात निकल कर सामने आए जिसमें पता चला कि 2 प्लाट ऐसा है जिसमें प्राथमिक शाला उरंगा ग्राम पंचायत भवन व उप स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है उस जमीन में भी अनआवेदक विजय नाथ यादव का नाम दर्ज हो गया है, वहीं दूसरी और एक और प्लाट हाई स्कूल उरंगा लगभग 2 हेक्टेयर में अन आवेदक के नाम में राजस्व अभिलेख दर्ज हो गए हैं।
वही तहसीलदार मैनपाट ने बताया कि प्रथम दृष्टया या पता चला है कि इसमें फर्जी तरीके से नाम दर्ज करवा लिया गया है अधिकारियों की सांठगांठ में ही ऐसा कृत्य अनआवेदक विजय नाथ यादव के द्वारा किया गया है वहीं का कुल 8 एकड़ का कब्जा पाया गया और सेटलमेंट में मिलान करने के बाद ही जांच की पूरी प्रक्रिया हो पाएगी फिलहाल फर्जी पट्टा को निरस्त किया जाएगा बताया कि जिन्होंने भी ऐसा कृत्य किया है उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।